ज्योतिष शास्त्र ग्रह, नक्षत्र और राशियों पर आधारित है | ज्योतिष में बताया गया है कि किसी भी व्यक्ति के लिए इन ग्रह और नक्षत्रो का शुभ स्थिति में होना बहुत जरुरी है | अन्यथा व्यक्ति को कई तरह की शारीरिक और मानसिक तकलीफो से गुजरना पड़ता है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में यदि बुध की महादशा चल रही हो या बुध अशुभ स्थिति में हो, तो व्यक्ति को तनाव, सिर दर्द, असम्मान और बेइज्जती से गुजरना पड़ता है | ऐसे में यदि आप बुध ग्रह के दोषो से छुटकारा पाना चाहते है, तो हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आये है | आप ये उपाय बुधवार के दिन ही करे, इससे आप पर गणेश जी की भी कृपा बनेगी |
इस बात से आप अच्छी तरह अवगत होंगे कि बुधवार का दिन गणेश जी का वार कहा जाता है | आप इस दिन अपने घर में गणेश जी की पूजा अर्चना जरूर करे | इससे आपके घर घर में सुख शांति का आगमन होगा और गणेश जी की कृपा बनेगी | बुधवार के दिन आप गणेश जी को मोदक का भोग अवश्य लगाए, इससे आपके बुध ग्रह के दोष भी दूर होंगे |
ज्योतिष में जानकारी दी गयी है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष होता है, तो उसके मान सम्मान में कमी आने लगती है | समाज में बेइज्जती का सामना करना पड़ता है | यदि आपको भी ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ रहा है, तो आप बुधवार को गणेश जी की पूजा अर्चना करे और अपने दाएं हाथ की सबसे छोटी अंगुली में पन्ना रत्न धारण करे | हालाँकि रत्न धारण करने से पहले ज्योतिषी से सलाह अवश्य ले |
बुध ग्रह के दोषो से छुटकारा पाने के लिए ये उपाय सबसे आसान है | आप बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाये | इससे गणेश जी आपसे प्रसन्न होंगे और आप पर गणेश जी की कृपा बनेगी | इस बात का ध्यान रखे की इस उपाय को आपको प्रत्येक बुधवार को नियमित रूप से करना है | जब तक आपको परेशानियों से छुटकारा नहीं मिल जाता |
यदि बुध ग्रह की अशुभ स्थिति के चलते आपका जीवन समस्याओ से घिर गया है | हर दिन कोई नयी परेशानी खड़ी हो रही है, तो ऐसी स्थिति में आपको गणेश जी को प्रसन्न करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि वे ही आपको जीवन की समस्याओ से छुटकारा दिला सकते है | इसके लिए आप नियमित रूप से गणेश जी की पूजा करे और बुधवार को उन्हें सिन्दूर अवश्य अर्पित करे |
गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए आप एक और उपाय कर सकते है | इसके लिए आप सवेरे जल्दी उठे और स्नानादि से निवृत हो जाए | अब नजदीकी गणेश जी के मंदिर में आप दूर्वा अर्पित करे | आप गणेश जी को 11 या 21 गांठे ही अर्पित करे | इससे आपसे गणेश जी प्रसन्न होंगे और दुखो से छुटकारा मिलेगा |